Sunday 16/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

स्वाथ्य विभाग ने दो पैथोलॉजी लैब पर की कार्यवाही दोनो को करवाया बन्द।

देहरादून डेंगू की रोकथाम को लेकर जिला स्वास्थ्य महकमा लगातार अलर्ट मोड पर काम कर रहा है जिसके चलते देहरादून के एसीएमओ और डेंगू के नोडल अधिकारी डॉ. सी.एस रावत ने देहरादून के चार पैथोलॉजी लैबों के औचक निरीक्षण के दौरान दो को तत्काल बंद कराया और अन्य दो को नोटिस जारी किया गया है। वहीं इस बात पर एसीएमओ डॉ. सी.एस रावत ने कहा कि डेंगू अभियान के तहत सीएमओ कर निर्देश हैं कि जनपद के सभी पैथोलॉजी लैब का भ्रमण करें जिसके चलते दो लैब में पैथोलॉजिस्ट मौजूद नहीं थे और वो कानूनी तौर पर पंजीकृत नहीं थी जिसे देखते हुए उन्हें फौरन बंद कर दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लैबों को नोटिस जारी किया है उनमें से एक में पैथोलॉजिस्ट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट मौके पर मौजूद नहीं थी और दूसरी लैब को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू के टेस्ट की रेट लिस्ट को काउंटर पर चस्पा करें।