Tuesday 11/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
कलेक्टेट सभागार में किया गया जनता दरबार का आयोजन, जहा 48 शिकायतकर्ता पहुचेउत्तराखंड रजत जयंती डाकपत्थर डिग्री कॉलेज में रक्तदान शिविर अयोजितक्रिसमस–नववर्ष सीजन में ट्रैफिक रहेगा अनुशासित – नैनीताल तैयार स्वागत के लिए। रिद्धिम अग्रवाल।रुड़की/उत्तराखण्डलोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तीन साल बाद बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती जनता को बड़ी राहत।जेसीज ने लहराया सफलता का परचम जेसीज का राष्ट्रीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता के लिए चयननैनीतालभूमि संरक्षण वन प्रभाग के तत्वावधान में जीपीएस एवं वन पंचायत नियमावली की वनकर्मियों को दी जानकारी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून से किया मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण*

उंगलियों के नाखूनों से मनुष्य की परख–एम.एस.रावत

श्रीनगर गढ़वाल उंगलियों के नाखूनों से मनुष्य की कैसे पहचान की जाती है,व्यक्ति के स्वभाव की हर मनुष्य के नाखूनों की बनावट छः प्रकार से होती है,किसी के चौड़े किसी के गोल किसी के चपटे आदि आदि,हस्त रेखा ज्योतिष के अनुसार नाखूनों के आकार से भी कई बाते मालूम की जा सकती हैं।
1- लंबे नाखून जिन लोगों के नाखूनों का आकार है,वे रोमांटिक स्वभाव वाले होते हैं,जिनकी वे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा भी होते हैं,उनकी कल्पना शक्ति बहुत अच्छी होती है,वे हर कार्य को अच्छी तरह से करना पसंद करते हैं,इन लोगों को सबकी बाते भी समझ आती हैं,जो आधी तर लोग समझ नहीं पाते अपने जीवन साथी के साथ उनका जीवन सुखी होता है।
2- चौड़े नाखून जिन लोगों के नाखूनों का आकार चौड़ा है,वे स्वास्थ्य सम्बन्धी मामलों में श्रेष्ठ लाभ प्राप्त करते हैं,शारीरिक रुपए शक्तिशाली होते हैं,ऐसे लोगोंको गुस्सा बहुत जल्दी आता है,ऐसे लोग बहुत गहराई से सोचते हैं और स्पष्टवादी होते है,सच ओर झूठ को समझने में बहुत माहिर होते हैं।
3- गोल अंडाकार नाखून यदि किसी व्यक्ति के गोल व अंडाकार नाखून हैं तो वह व्यक्ति हमेशा ही खुश और शांति प्रिय होते हैं,वाद-विवाद पसंद नहीं करते,ऐसे लोग अपने कामों नए-नए तरीके से करना पसंद करते हैं,ऐसे लोग भीड़ के साथ चलना पसंद नहीं करते और अपनी भावनाओं को दूसरों पर जल्दी से नहीं थोपते हैं।
4- चौकोर नाखून ऐसे लोग साहसी और बलवान होते हैं,जिनके नाखूनों का आकार चौकोर होता है,वे अच्छे लीडर होते हैं,उनका स्वभाव भी गम्भीर होता है,अपने आस पास के लोगों को भी खुश रखने की खूबी होती है,तथा अपने कामों को समय पर पूर्ण करते हैं।
5- जिन लोगों के नाखून त्रिकोणाकार होते हैं,वे बहुत चतुर होते हैं,हर कार्य को नए अंदाज में करना पसंद करते हैं,हमेशा नए विचारों के बारे में सोचते रहते हैं,बहुत समझदारी से काम करते हैं,इसलिए लोग इन से सही काम की अपेक्षा करते हैं,इनका व्यक्तित्व बहुत आकृष्ट करता है।
6- बादामी आकर के नाखून वाले यदि किसी व्यक्ति के नाखूनों का आकार बादाम के जैसा हो तो वह व्यक्ति ईमानदार और स्वास्थ्य स्वभाव का होता है,ऐसे लोग बहुत अच्छे मित्र व विश्वास पात्र होते हैं,ये लोग मुसीबतों में उससे छुटकारा पाने का आसान रास्ता खोज लेते हैं।