भारतीय जैन मिलन के स्थापना दिवस
देहरादून,जैन मिलन महावीर द्वारा भारतीय जैन मिलन के संस्थापकों में से एक ,जो प्रारंभ में दो सत्र राष्ट्रीय महामंत्री रहे -वीर गोपीचंद जैन जी देहरादून के निवास पर जाकर उनको माला व शाल ओढ़ाकर, पटका एवं सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। गया / इसके उपरांत 98 वर्षीय जैन समाज रत्न व जैन मिलन महावीर देहरादून के सरंक्षक वीर श्री रूढ़ा मल जैन जी का भी उनके निवास पर जाकर सम्मान किया गया / इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष अतिवीर नरेश चंद जैन, क्षेत्रीय मंत्री अतिवीर डा० संजय जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर राजीव जैन, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर संदीप जैन, क्षेत्रीय संरक्षक वीर सुकुमार जैन,जैन मिलन पारस के अध्यक्ष वीर अंकुर जैन , वर्णी जैन इंटर कॉलेज के प्रबंधक वीर संजय जैन, दीपक जैन की गरिमामयी उपस्थिति रहे।