चूड़ाकर्म संस्कार के मौके पर समलौण पौधा किया रोपित
श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड थलीसै॓ण के नगर पंचायत कैन्यूर में दिनेश सिंह के सुपुत्र सोनू के चूड़ाकर्म संस्कार के उपलक्ष में मौसमी का समलौण पौधा रोपकर चूड़ाकर्म संस्कार को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया,पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी सोनू की मां कविता देवी ने ली। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण प्रेमी एवं समलौण आन्दोलन के ब्लाक संयोजक पंडित ललिता प्रसाद ममगांई ने किया। उन्होंने स्वयं कविता देवी को पौधे के संरक्षण का यह संकल्प दिलाया कि जिस प्रकार से आपने सोनू का पालन-पोषण कर आज चूड़ाकर्म संस्कार सम्पूर्ण गांव बड़े धूमधाम से मना रहा है,ठीक उसी तरह इस पौधे का भी संरक्षण आपको अपने बच्चे सोनू की ही तरह करना होगा,ताकि जिससे यह पौधा पल्लवित पोषित होकर एक वृक्ष बनकर सम्पूर्ण गांव के लिए ही नहीं अपितु समस्त समाज के लिए प्रेरणा के रूप में काम करेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वासी उपस्थित थे।