पुलिस ने एक युवक को एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी रेलवे बाजार निकट एक होटल के कमरे से अभि0 राहुल घनेला पुत्र सुरेन्द्र सिह घनेलानिवासी ग्राम दरमोली पो0 / थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष को 01 अवैध 315 बोर तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में FIR NO- 112/25 U/S 3/25 A ACT पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
उक्त अभि0 वर्ष 2021 मे 302 (हत्या) के केस मे जेल जा चुका है। इसके अलावा आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।पुलिस टीम में
▪️उ0 नि0 संजीत राठौड़
(प्रभारी SOG)▪️हे0का0 ललित श्रीवास्तव SOG▪️का0 चन्दन नेगी SOG▪️का0 संतोष बिष्ट SOGआदि मौजूद रहे।