Thursday 31/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

चोरी के 16 दोपहिया वाहनों के साथ एक गिरफ्तार


गदरपुर । थाना गदरपुर पुलिस की बडी कार्यवाही चोरी की गयी मोटरसाईकिल समेत कुल 15 मोटरसाईकिल व एक स्कूटी के साथ 01 शातिर चोर को किया गिरफ्तार।
दिनांक 06.08.2024 को वादी मुकदमा हर्षपाल सिह पुत्र श्री दर्शन सिह निवासी ग्राम कैलाशपुर,थाना गदरपुर,
जिला उधमसिंह नगर की तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 219/2024 धारा-303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे थाना गदरपुर मे एक पुलिस टीम गठित की गयी।उक्त टीम द्वारा थानाध्यक्ष गदरपुर के कुशल नेतृत्व मे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन, कर सुरागरसी पतारसी तथा मुखबिर मामूर किये गये उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.08.2024 को सुरागरसी पतारसी करते हुए लगड़ाभोज दिनेशपुर मोड के पास से दीपक उर्फ साबी पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर हाँल निवासी कुलवंत नगर जिला ऊधम सिंह को थाना गदरपुर पर पंजीकृत FIR NO 219/2024 धारा-303(2) बीएनएस मो0सा0 से संब्धित मोटर साईकिल H.F डीलक्स रजि0 नं0 UK 06 AS 9122 के साथ पकडा गया। पकडे गये इस व्यक्ति से सख्ती से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि पकडी गयी मो0 सा0 उसने राजपुरा कालोनी गदरपुर से दिनाँक 24/07/2024 को शाम 05 बजे के चोरी करना बताया साथ ही इसकी निशादेही पर चोरी की गयी 14 अन्य़ मोटरसाईकिले तथा 01 स्कूटी भी बरामद की गयी है जिसके विषय मे पूछताछ पर इसके द्वारा बताया कि उपरोक्त मोटरसाइकिलें गदरपुर,मैन बाजार,तेजा फौजा, महतोष,सूरजपुर से चोरी की गयी थी।अभियुक्त दीपक उर्फ साबी को इसके जुर्म धारा धारा 303(2)/317(1) B.N.S व 35/106 B.N.S.S के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । अभियुक्त दीपक उर्फ साबी एक अभ्यस्त वाहन चोर है जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानो मे वाहन चोरी के अभियोग दर्ज है इसके विरूद्ध थाना गदरपुर मे वर्ष 2022 मे गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग भी दर्ज किया गया है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिह चौहान, एस आई मुकेश मिश्रा,अपर उ0नि0चन्दन प्रकाश,कानि0 गोरख नाथ,रिक्रूट कानि0 जयप्रकाश ,सूरज अधिकारी शामिल थे।