Wednesday 30/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

जखोली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कपणियां में 3 दिसंबर से पांडवलीला का होगा शुभारंभ

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड जखोली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कपणियां में आगामी 3 दिसंबर से पांडवलीला एवं नृत्य का शुभारंभ किया जाएगा। रविवार को पाण्डवलीला समिति की बैठक वयोवृद्ध भगत सिंह राणा की अध्यक्षता एवं पूर्व प्रधान महावीर सिंह पंवार व सूर्जन सिंह राणा के संरक्षण में आयोजित की गयी,जिसमें पंद्रह दिनों तक पाण्डव लीला के दौरान महाभारतकालीन चक्र व्यूह,गैंडा वध,मोरु नारायण सहित जयद्रथ वध आदि तमाम आयोजनों पर नवयुवकों ने विस्तार से विचार विमर्श किया है। पांडव नृत्य कमेटी कपणियां के तत्वाधान में कपणियां पांडव चौक में अर्जून के पश्चा की राशि पर विद्वान पंडित आचार्य राजेश्वर प्रसाद थपलियाल ने पंचांग देखकर 3 दिसंबर से पांडवलीला शुभारंभ का दिन निश्चित किया है। जिसमें पांडव नृत्य के दौरान भूमिया देवता घण्डियाल,नगदेव,भीम,नकुल,सहदेव,माता कुंती,द्रौपदी,हनुमान,नृसिंह,नागराजा समेत कई देव निशानों की पूजा-अर्चना एवं आरती के बाद ही पाण्डव नृत्य का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं पांडव लीला के दौरान गांव की धियाणियां भी पांडवों के दर्शनों को अपने मायके पहुंचती हैं। पाण्डवलीला समिति की बैठक में शूरवीर सिंह राणा,बीरेंद्र सिंह राणा,उम्मेद सिंह नेगी,आनन्द राणा,प्रताप नेगी,धूम सिंह भंडारी,अखिलेश भट्ट,प्रकाश राणा,दीपक राणा,जयप्रकाश,त्रिलोक नेगी,महावीर सिंह रावत,पुष्कर सिंह रावत,बलवीर पंवार,प्रेम सिंह नेगी,जयदीप पंवार,प्रदीप उर्फ बबलू राणा,शिशपाल नेगी,राघव नेगी,जसपाल सिंह नेगी,गम्भीर सिंह कैंतुरा,बीरेंद्र सिंह राणा लाइनमैन,शंकर नेगी,संतोष नेगी,हरीश रावत,सचिन रावत सहित कई नवयुवक मौजूद थे।