Wednesday 30/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

मसूरी नगर पालिका परिषद के सभासद पद पर जसबीर कौर सहित चार ने नामांकन किए, अध्यक्ष पद पर 14 व सभासद पद पर 121 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र


मसूरी नगर पालिका चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की ब्रिकी के साथ ही नामांकन भी होने शुरू हो गये। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशियों ने 14 नामांकन फार्म खरीदे, वहीं सभासद के पदों पर 121 नामांकन पत्र खरीदे गए। मसूरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के रिटर्निंग आफिसर गौरव चटवाल ने बताया कि नगर पालिका चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें 6 प्रत्याशियों सरिता पवार, नैंन्सी कैंतुरा, भरोसी रावत, उपमा पंवार गुप्ता, मीरा सकलानी व अनीता थलवाल ने 14 नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं सभासद पद के रिटर्निंग आफिसर रघुवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि सभासदों पद पर 121 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें में वार्ड नंबर 13 से तीन बार की निर्वाचित सभासद जसबीर कौर, वार्ड नंबर 11 ने चंद्र लाल, वाडं नंबर 1 से अंजना असवाल, व वार्ड नंबर 11 से कुलदीप रौछेला ने सभासद पर के लिए नामांकन किया। उन्होने कहा कि रविवार को भी प्रत्याषी नामांकन कर सकते है। मसूरी नगर पालिका चुनाव के वार्ड नंबर 13 से पूर्व सभासद जसबीर कौर ने कहा वह पिछले 15 सालों से लगातार जनता के सहयोग से पालिका की सभासद बन रही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र का भरपूर विकास किया गया है । परंतु पिछली बोर्ड में पूर्व पालिका अध्यक्ष का सहयोग ना मिलने के कारण वार्ड में कई काम अधूरे रह गए हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता उनके कामों को देखते हुए उनको वोट देगी।जसबीर कौर ने जनता से करी अपील किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए और मसूरी के विकास को लेकर सही जनप्रतिनिधि का चयन करे।