Saturday 05/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
Haldwaniउत्तराखंड

नवरात्रि की नवमी पर इस दिन हल्द्वानी में रूट डायवर्ट रहेगा, देखें प्लान

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

(नोट-यह डायवर्जन प्लान छह अप्रैल रविवार को शोभायात्रा प्रारम्भ होने से समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।)

शोभा यात्रा का मार्ग- रामलीला मैदान से ओके होटल चौराहा से रोडवेज पश्चिमी गेट से तिकोनिया और वापसी में तिकोनिया से वर्कशॉप लाइन से रोडवेज पूर्वी गेट से भारद्धाज तिराहा से ताज चौराहा से मीरा मार्ग होते हुए सिंधी चौराहा से ओके होटल तिराहा से रामलीला मैदान तक रहेगा

(

शोभा यात्रा मुख्य मार्ग पर जनहित में ओके होटल से तिकोनिया तक और वापसी में सिंधी चौक से ओके होटल तक बिना रोड क्रॉस किये दाहिनी तरफ वाली रोड पर चलेगी।)

रोडवेज बसों का डायवर्जन–
◼️रामपुर रोड/बरेली रोड/कालाढुंगी रोड से आने वाली समस्त प्रकार की बसों को, जब शोभा यात्रा ओके होटल से रोडवेज चौराहा के मध्य रहेगी तब टीपी नगर तिराहा/होंडा शोरूम तिराहा/ लालडांट तिराहा पर रोका जायेगा। जो बसें शहर क्षेत्र में आ चुकी होंगी उनको मिनी स्टेडियम के सामने पार्क किया जाएगा, शोभा यात्रा जब रोडवेज पास कर लेगी तब समस्त बसें रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

 

◼️पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली समस्त रोडवेज / केमू की बसें जब शोभा यात्रा ओके होटल से तिकोनिया के मध्य रहेगी तब नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड होते हुए तीनपानी तिराहा से सिंधी चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी, जो बसें शहर क्षेत्र में आ चुकी होंगी उनको सौरव होटल तिराहा से डिग्री कॉलेज तिराहा के मध्य सड़क किनारे रोका जाएगा। जब शोभा यात्रा तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन होते हुए केमू स्टेशन के मध्य रहेगी तब समस्त बसें नारीमन तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक से रोडवेज स्टेशन को

रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से रामपुर/बरेली रोड को जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से ताज चौराहा होते हुए गोलापुल से अपने गन्तब्य को जायेंगी। जब शोभा यात्रा केमू स्टेशन से ताज चौराहा के मध्य रहेगी तब समस्त रोडवेज बसे रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गन्तब्य को जायेंगी।

 

◼️रोडवेज / केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र/कालाढुंगी रोड को जाने वाली समस्त रोडवेज / केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया से अपने गन्तब्य को जायेंगी। जब शोभा यात्रा तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन होते हुए केमू स्टेशन के मध्य रहेगी तब समस्त बसें रोडवेज पश्चिमी गेट होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।

 

छोटे वाहनों का डायवर्जन—-
◼️पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें रामपुर, रूद्रपुर, बरेली किच्छा व चोरगलिया आदि स्थानों की ओर जाना है, नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे व कालाढूंगी रोड को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन कॉलटैक्स / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए चम्बल पुल से लालडॉट / ऊँचापुल चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

 

काठगोदाम क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन–
1. कॉलटैक्स / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल होते हुए मुखानी/लालडॉट / ऊँचापुल चौराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

 

2. महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा / दोनहरिया तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

 

3. जब शोभा यात्रा ओके होटल तिराहा से नैनीताल बैंक तिराहा के मध्य रहेगी तब नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close