Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

मसूरी कैंपटी फॉल और आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने चलाया पीला पंजा, दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण किये गए ध्वस्त



मसूरी कैंपटी फॉल व आस पास के क्षेत्र में लोगों द्वारा किये गए अतिक्रमण को जिला प्रशासन टिहरी, राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए के अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त किये । एसडीएम धनोल्टी मंजूू राजपूत के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा कैंपटी फॉल के आसपास के अतिक्रमण को जेसीबी में माध्यम से ध्वस्त किया गया। अभियान में करीब दो दर्जन अवैध अतिक्रमण को हटाया गया व जिन लोगों ने स्वयं किये गए अतिक्रमण को हटानो के लिये समय मागा गया उनको एसडीएम द्वारा एक सप्ताह का समय दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने जिला प्रषासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्यवाही का विरोध कर कहा कि जिला प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर लोगों को परेशान कर रहा है। जबकि रसूकदार लोगों को छोडा जा रहा है।
एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत ने कहा कि पहले चरण में अस्थाई अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई है जबकि दूसरे चरण में स्थाई अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उन्होंने कहा कि गई जगहो पर लोगों द्वारा प्राकृतिक नालो को बंद कर दिया गया है तो कई नाले मालवा ओर कचरे से पटे हुए है जिनको बरसात के सीजन से पहले खुलवाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि कुछ लोग मुख्य सडक पर सडक किनो वाहन पार्क कर पार्किंग के नाम पर पैसा वसूल रहे है जिनको चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता मनोज राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा अभी अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जा रहा है व जल्द स्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार धनोल्टी निशांत कंबोज, केंपटी पुलिस एसएचओ संजय मिश्रा, पटवारी कैंपटी यशपाल सिंह नेगी, एनएच जेई विकास बडोला आदि लोग मौजूद रहे।