Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

सूरत से पहुंचे यात्री को पड़ा इस्केमिक स्ट्रोक,बेस चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उभारा

श्रीनगर गढ़वाल। चमोली जिले में चल रही मूरारी बाबू की श्रीराम कथा सुनने के बाद वापस सूरत गुजरात के निकलने के दौरान सूरत निवासी 68 वर्षीय हंसमुख भाई भगू पटेल को अचानक बस में बेहोशी की हालत में हो गये। जिससे तीर्थ यात्रियों की बस उन्हें लेकर बेस चिकित्सालय लायी और अस्पताल में भर्ती कराया। भर्ती कराने के बाद उनके साथ कोई भी साथ नहीं रहा। ऐसे वक्त पर बुजुर्ग यात्री बेस अस्पताल प्रशासन ने तमाम चिकित्सा सेवाएं देकर उन्हें इस्केमिक स्ट्रोक से उभारा गया। रविवार को गुजरात से पहुंचे उनके परिजन ने बुजुर्ग के स्वस्थ्य होने पर डॉक्टरों एवं अस्पताल प्रशासन का आभार प्रकट किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को गोठान गांव जिला सूरत गुजरात के 68 वर्षीय हंसमुख भाई भगू पटेल को बेस चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि जहां मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने प्रशिक्षण कर बुजुर्ग को इस्केमिक स्ट्रोक पाया गया। बुजुर्ग यात्री की सीटी स्केन,एक्सरे से लेकर तमाम ब्लड़ जांचे एवं दवाई नि:शुल्क रूप से करायी गई है। कहा कि बुजुर्ग अस्पताल में गंभीर अवस्था में पहुंचा था,किंतु समय पर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों की मेहनत और त्वरित उपचार ने बुजुर्ग की जान बचाई। वहीं अस्पताल के वार्ड बॉय मनीष राणा द्वारा यात्री के साथ परिजन बनकर साथ निभाया। रविवार को गुजरात से पहुंचे उनके परिजन हैतल शाह ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने पर वह तत्काल प्रभाव से एयरपोर्ट से ऋषिकेश पहुंचे और सुबह श्रीनगर बेस चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा सूरत गुजरात जैसे क्षेत्र से आने वाले व्यक्ति का अस्पताल में अकेला होने पर भी तमाम चिकित्साएं सुविधाएं देकर जान बचाई गई। जिसके लिए उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन,डॉक्टरों एवं वार्ड बॉय का आभार जताया। उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र के इस चिकित्सालय में बेहतर सुविधाएं देने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का भी आभार जताया। कहा कि इलाज के दौरान उनका एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ।