उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित कर रही है।
जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने के बाद हरिद्वार में भी ब्लॉक और मंडल अध्यक्षों के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे। रविवार को यूनियन भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जानकारी दी की सोमवार और मंगलवार को गंगा स्वरूप आश्रम में दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा। जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के इतिहास, संविधान और विचारधारा के बारे में जानकारी देकर संगठन को मजबूत बनाया जाएगा।