Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

दो दिवसीय जिला स्तरीय जु–जित्सू प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित, आगामी उत्तराखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे शानदार प्रदर्शन।

रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वधान एवं दक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी, नानकमत्ता के सौजन्य से दीवान हॉल, गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में दो दिवसीय जु–जित्सू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को हुआ।

प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला जु–जित्सू एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट जॉनी हिराम तिग्गा, महासचिव ऋषि पाल भारती, शोभा तिग्गा, दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेड़ा व कार्यक्रम आयोजक सचिव सिहान किशोर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अथिति ने जॉनी हिराम ने कहा कि अभ्यास ही खिलाड़ियों को सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ने में मदद करता है। नियमित और कड़ी मेहनत के बिना, खिलाड़ी अपने कौशल और क्षमताओं को नहीं बढ़ा सकते। ओर उन्होंने उत्तराखंड के कई जु जित्सू खिलाड़ियों का उदाहरण देकर कहा कि नव्या, कमल सिंह, कृष्णा साना, जय प्रकाश, सृष्टि वशिष्ठ इन सभी ने अभ्यास ओर अपने जुनून के बल पर ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सफलता प्राप्त की। दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शंकर बसेरा ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को उजागर करने हेतु जिला जु–जित्सू एसोसिएशन द्वारा कई सजक प्रयास किए जा रहे है। महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय एवं एशियन जु–जित्सू प्रतियोगिताओ हेतु जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में जिला जु–जित्सू संघ द्वारा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु जु–जित्सू प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजक सचिव सिहान किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में जनपद के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। एवं शिविर में पहले दिन एशियन खिलाड़ी कमल सिंह ने खिलाड़ियों को जु–जित्सू ने–वाजा, इवेंट्स में इस्तेमाल की जाने वाली प्रमुख तकनीकों एवं थ्रो का प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर जिला जु–जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, प्रीसैप्टर एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुखदेव सिंह, राजीव राना, हिमा भट्ट, वसीम खान, प्रिया विश्वास, कंचन बसेरा, ऋचा शर्मा, जय प्रकाश सहित अन्य अभिभावक लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।