माता राजराजेश्वरी डोली के साथ झूमे भक्त।।
जनपद उत्तरकाशी के खुरमोला गाँव मे माता राजराजेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ उत्सव का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में यंहा पहुँचे भक्त माता की डोली के साथ जमकर झूमते नजर आए। गाँव की बेटिंयाँ बड़ी संख्या में दूर दूर से यंहा पहुँची। सभी ने माता राजराजेश्वरी का आशीर्वाद लिया और अंतिम दिन माता की डोली के साथ झूमते दिखे। 8दिन खुरमोला गाँव मे पूजा अर्चना के बाद माता की डोली अपने प्रवास के लिए रवाना हुई जंहा माता के स्वागत में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है श्रद्धालु अब डांग गाँव मे माता के दर्शन कर पाएंगे। मान्यता है सच्चे मन से जो भी भक्त माता मंदिर में पहुँचता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।