ई-संस्कृत गान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण हुआ शुरू
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के सौजन्य से आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय ई-संस्कृत गान प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जनपद संयोजक व नागेन्द्र इंका बजीरा के अध्यापक योगेश उनियाल ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत पंजीकृत प्रतिभागी को 2 से 3 मिनट का आकर्षक वीडियो बनाकर अपने जनपद संयोजक के पास व्हाट्सएप के माध्यम से भेजना होगा। अच्छे वीडियो को अकादमी के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि प्रतिभागी का मूल्यांकन वीडियो को देखने वाले 25% दर्शक संख्या और 75% निर्णायकों की और से दिए गए अंकों के योग के आधार पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 3100,द्वितीय को 2100,तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को 1500 की धनराशि दी जाएगी। कहा कि दो प्रोत्साहन पुरस्कार 1000 के साथ साथ ई प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। जनपद संयोजक उनियाल ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 जुलाई,वीडियो भेजने की तिथि 15 जुलाई,दर्शकों की गणना 25 जुलाई तक की जाएगी। इसके बाद परिणाम और पुरस्कार की घोषणा आगामी 5 अगस्त को होगी। 13 जनपदों में सर्वाधिक दर्शक संख्या के आधार पर प्रथम स्थान पर 1500,द्वितीय को 1200 और तृतीय को 1000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जनपद संयोजक योगेश उनियाल के मोबाइल नंबर 9760377529 में संपर्क किया जा सकता है।