हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की आकस्मिक बैठक
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की आकस्मिक बैठक आज दिनांक 24 जून 2025 को कुलपति सचिवालय सभागार में हाईब्रिड मोड में सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों,विभागाध्यक्षों,अधिष्ठाता छात्र कल्याण,कुलसचिव एवं विद्या परिषद के वाह्य सदस्यों समेत अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।बैठक में सर्वसम्मति से विश्वविद्यालय के एकेडमिक आर्डिनेन्सेज पर अनुमोदन प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त सत्र 2025-26 में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की शुल्क निर्धारण हेतु गठित अनुशंसाओं पर विचार करते हुए छात्र हित में अधिकांश पूर्व निर्धारित शुल्कों को यथा वत रखते हुए शुल्क ढांचे पर अनुमोदन प्रदान किया गया। विद्या परिषद द्वारा छात्र हित में एन.ई.पी.के प्राविधानों के अन्तर्गत बायोटेक्नोलॉजी विषय को सत्र 2025-26 से स्नातक स्तर पर 30 सीटों की स्वीकृति के साथ श्रीनगर परिसर में शुरू करने का अनुमोदन दिया गया।विश्वविद्यालय का कुलगीत तैयार करने के लिए प्रो.मोहन सिंह पंवार विभागाध्यक्ष भूगोल की अध्यक्षता में एक समिति के गठन का निर्णय लिया गया।