Friday 18/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

अमरनाथ सेवा मंडल के शिवभक्त डाक कांवर लेने हरिद्वार रवाना

रुद्रपुर -अमरनाथ सेवा मंडल के शिव भक्त डाक कांवर लेने बम बम भोले की जय घोष के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हो गए ।मॉडल कॉलोनी में वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, अमरनाथ सेवा मंडल के संरक्षक सुनील ठुकराल,अध्यक्ष अजय चड्ढा और महामंत्री मन्नू चुघ ने हरी झंडी दिखाकर डाक कांवरियों को हरिद्वार के लिए रवाना किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और ढोल नगाड़ों के साथ डाक कांवरियों को रवाना किया गया।भाजपा नेता चुघ ने कहा कि सावन का पवित्र महीना चल रहा है और हजारों लाखों कांवरिया हरिद्वार पहुंच रहे हैं जहां से वह पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को रवाना होंगे ।उन्होंने कहा उत्तराखंड की सरकार कांवरियों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है और जगह-जगह कांवरियों का अभिनंदन किया जा रहा है और भोजन की व्यवस्था की जा रही है ।उन्होंने कहा कि सावन का महीना विशेष होता है और ऐसे में पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ कांवरिया गंगाजल लेने हरिद्वार जाते हैं ।उन्होंने रवाना होने वाले सभी डाक कांवरियों को शुभकामनाएं दी। अमरनाथ सेवा मंडल के अध्यक्ष अजय चड्ढा और महामंत्री मन्नू चुघ ने बताया कि प्रतिवर्ष अमरनाथ सेवा मंडल के शिव भक्त डाक कांवर लेने के लिए हरिद्वार जाते हैं और वहां से पवित्र गंगा जल लेकर वापस लौटते हैं। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल भंडारे और जागरण का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान सुरेश छाबड़ा ,चेतन खनिजों, चिराग छाबड़ा , संजीव झाम ,शंकर, दुर्गेश ,विक्की हुड़िया, सुंदर सिंह, शंकर सिंह ,ललित कथूरिया, माधव कठेरिया ,अक्षय गंगवार, विनायक छाबड़ा, सचिन तनेजा, सनी अदलखा ,राज कोली आदि मौजूद थे।