Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

जिलाधिकारी ने ली जिला योजना की बैठक,दिये आवश्यक निर्देश

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमित योजनाओं से हटकर अन्य योजनाओं का भी प्लान बनायें। इससे जिले में नये कार्यों को भी शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने और योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। गुरुवार को जिला योजना की बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी,सहकारिता अधिकारी,रेशम अधिकारी एवं सेवायोजन अधिकारी अनुपस्थित रहे,जिस पर नाराजगी जताते हुये जिलाधिकारी ने चारों अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने निर्देश दिये कि जब तक ये अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर औचित्य सहित कारण स्पष्ट नहीं करेंगे,तब तक इनके विभाग हेतु निर्मुक्त धनराशि पर रोक लगायी जाय। जिलाधिकारी ने वर्ष 2024-25 में जिला योजना से खर्च की गयी राशि का विभागवार ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिये। बैठक में दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर दुग्ध समितियों के गठन और उनके माध्यम से दुग्ध पालकों को लाभ पहुंचाने की बात कही। साथ ही बद्री गाय के घी की ऑनलाइन बिक्री की योजना को आगे बढ़ाने को कहा। आयुर्वेद विभाग को निर्देशित किया गया कि जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में वेलनेस सेंटर और आयुर्वेदिक विलेज की स्थापना की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को जनपद के समस्त विद्यालयों की छात्र संख्या की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि कुछ विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाये, ताकि छात्र नामांकन में वृद्धि हो। उरेडा अधिकारी को जिले के सभी सरकारी भवनों में समयबद्ध रूप से सोलर प्लांट लगाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जल संस्थान व जल निगम को कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है,वहां प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति बहाल की जाय। उन्होंने यह भी कहा कि जहां फीटरों द्वारा समय पर ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है,ऐसे स्थानों पर नियुक्त फीटरों को तत्काल बदला जाय। उन्होंने कृषि व उद्यान विभाग को फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिये ठोस कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिये। खेल विभाग को उन खेलों की सुविधा आरंभ करवाने को कहा,जिनमें स्थानीय युवाओं की अधिक रुचि हो। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को पूल्ड हाउस आवासों के कार्यों के अलावा तहसील स्तर पर आवासीय भवनों के निर्माण को भी प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत,डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध,पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय,जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने,मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल,अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस.के.रॉय,अधिशासी अभियंता लोनिवि विवेक सेमवाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।