गढ़वाल वॉक्स के अंतर्गत श्रीनगर गढ़वाल स्थित नागेश्वर मंदिर का सांस्कृतिक भ्रमण
श्रीनगर गढ़वाल। आज गढ़वाल वॉक्स की पहल के अंतर्गत श्रीक्षेत्र श्रीनगर गढ़वाल के प्राचीन नागेश्वर मंदिर का सांस्कृतिक भ्रमण किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने मंदिर की पौराणिक महत्ता और आध्यात्मिक गरिमा को नजदीक से समझने का अवसर पाया। ज्ञात हो कि गढ़वाल वॉक्स पिछले दो माह से लगातार श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र के ऐतिहासिक मंदिरों,मठों और उनसे संबंधित पौराणिक व सांस्कृतिक दस्तावेजों को जनसामान्य तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास कर रहा है,ताकि युवा पीढ़ी अपनी विरासत को समझे,संजोए और उसका संरक्षण सुनिश्चित करे। गढ़वाल वॉक्स के प्रमुख समन्वयक प्रिंस गिरि ने बताया कि इस श्रृंखला की शुरुआत 18 अप्रैल 2025 को लक्ष्मी नारायण मंदिर (तिवारी मोहल्ला) से हुई थी, जहां से कमलेश्वर मंदिर के ऐतिहासिक पहलुओं को भी समझा गया। 18 मई 2025 को आयोजित भ्रमण में शामिल रहे-बैरागणा/बैरागी मठ,शीतला माता मंदिर,गोरखनाथ गुफा,इसके अतिरिक्त 1 मई 2025 से प्रतिदिन लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट पर सायंकाल गंगा आरती का आयोजन भी किया जा रहा है,जो सांस्कृतिक चेतना को सशक्त बना रहा है। आज की श्रृंखला में नागेश्वर मंदिर का भ्रमण किया गया,जहां मंदिर के महंत नितिन पुरी ने मंदिर की पौराणिक पृष्ठभूमि साझा करते हुए बताया कि इसका उल्लेख स्कंद पुराण के केदार खंड में मिलता है। आज भी यहां बड़ी संख्या में शिवभक्त नित्य दर्शन हेतु उपस्थित रहते हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। महेश गिरि ने क्षेत्र के युवाओं और आमजन से आह्वान किया,आइए हम सब मिलकर अपने गढ़वाल की ऐतिहासिक,सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को निस्वार्थ सहयोग से संरक्षित करें और इसे वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में कदम बढ़ाएं। इस अवसर पर शैलनैट सचिव पंकज नैथानी,अर्जुन सिंह,रोटेरियन के.बी.थपलियाल,वरिष्ठ नागरिक सतीश बहुगुणा,टीम के प्रमुख सदस्य सागर ममगांई व सिद्धार्थ ने भी आज के भ्रमण पर अपनी बात रखी। आज के सफल आयोजन के लिए समन्वयक प्रिंस गिरि ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भगवान नागेश्वर महादेव से सभी की मंगलकामना की,कार्यक्रम का संचालन महेश गिरि ने किया।