Saturday 15/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

नौसर में रास्ता टूटा,पुल पर रपटा बनवाने को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन


खटीमा बीते 8,9 जुलाई को आई भयंकर आपदा के कारण नौसर पुल के आगे भगचुरी गाँव की तरफ लगभग 150 मीटर दूरी पर नांनक सागर 17 मील मार्ग पूरी तरह से बह गया है। जिसमे 35 फुट गड्डा हो गया है साथ ही इस रास्ते पर आवागमन पूरी तरह से वन्द हो चुका है। वहीं पुल के सामने पानी की पूरी तरह से निकासी न होने के कारण नौसर परवीन नदी का पुल, छठ पूजा विश्राम शैड को भी खतरा बना हुआ है। जिसको लेकरसमस्त क्षेत्रवासियों ने रोड को सुचारू करने को लेकर सी एम धामी को ज्ञापन दिया।तथा इसकी पीचिंग को हटाकर नदी का चौरीकरण करने की मांग एवं पुलिया न बनाकर रपटा बनाया जाने को कहा। साथ ही नदी की सफाई करवा कर एवं चौरीकरण किया जाए।साथ ही क्षेत्र में जितने भी नदी, नाले जो क्षेत्र को प्रभावित करते हैं, उनकी सफाई एवं चौरीकरण किया जाए।