युवा संसद प्रतियोगिता मे विधायक शिव अरोरा और मुस्कान चावला ने किया युवा सांसदों को सम्बोधित

गदरपुर । सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर मे युवा संसद (तरुण सभा) प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा, विशिष्ट अतिथि गदरपुर नगर पालिका की ब्रांड एंबेसडर मुस्कान चावला व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सर्वजीत सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया । संसद का शुभारम्भ लोकसभा अध्यक्ष के अभिभाषण से हुआ । लोकसभा अध्यक्ष तनीषा चावला ने कहा कि यह 18वीं लोकसभा हमारे नए विचार,रचनात्मक चिंतन व नूतन संकल्प की सभा होनी चाहिए । भारत के समक्ष ज्वलंत समस्या पर सार्थक चर्चा संवाद होना चाहिए । इसके बाद विपक्ष सदस्यो द्वारा सत्ता पक्ष के मंत्रियो से अनेक विषयो पर प्रश्न पूछे गए तत्पश्चात सामाजिक सुरक्षा पर प्रस्तुत प्रस्ताव पर विपक्ष व सत्ता पक्ष के मध्य सार्थक चर्चा व संवाद हुआ । इसके बाद विधायक शिव अरोरा ने सभी युवा सांसदों को संबोधित किया और युवा सांसदों का मार्गदर्शन करते हुए अपना स्वयं का अनुभव सांझा किया। विधायक ने लोकतंत्र मे संसद, विधायिका,कार्यपालिका का महत्व बताया ।ब्रांड एम्बेसडर मुस्कान चावला ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए संसद भवन में दिए अपने भाषण को सांझा किया।जीवन में अनुशासन को अपनाने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रदीप कुमार,सहसंयोजक डॉ चंद्रपाल,प्राध्यापक डॉ मनोज पांडे,प्रोफेसर शंभू दत्त पांडे,डॉ विवेकानंद पाठक,डॉ रूमा शाह, डा,हेमलता सैनी व छात्र संघ के सदस्य मौजूद रहे ।