Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

भागीरथी कला संगम संस्था द्वारा श्रीनगर के चौखंबा हॉस्टल क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया

श्रीनगर गढ़वाल। आज भागीरथी कला संगम सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के सदस्यों द्वारा खिर्सू बुघाणी रोड स्थित चौखंबा हॉस्टल के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया। बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्रित कर कूड़ा दान में डाला गया। संस्था का उद्देश्य है की श्रीनगर शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ आम नागरिकों को स्वच्छता के महत्व को समझाने और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता चलाने का प्रयास किया जा रहा है,संस्था के तहत शहरवासियों से अपने घर मोहल्ले और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने का अनुरोध किया जाता है,जब हर घर स्वच्छ होता है तो पूरा शहर स्वच्छ और खुशहाल बनता है साथ ही स्वच्छता बीमारियों को दूर रखती है। संस्था संरक्षक रमेश चंद्र थपलियाल ने कहा कि यह क्षेत्र शहर के नजदीक होने के बाद भी यहां गंदगी फैली हुई है नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए। संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल ने कहा कि हमारी संस्था शहर में सफाई अभियान चला रही है किंतु हर नागरिक को भी अपना कर्तव्य समझ कर गंदकी से बचना चाहिए,संस्था का उद्देश्य है कि गलियों,नालियों,पार्कों और सड़कों को साफ-सुथरा बनाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि शहर को स्वच्छ बनाए रखना के लिए संस्था द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर संस्था के निर्देशक मदन गडोई के अलावा मुकेश नौटियाल,भगत सिंह बिष्ट,संजय कोठारी,हरेंद्र तोमर,रवि पुरी,किशोरी लाल नौटियाल,रमेश चंद्र थलियाल आदि उपस्थित रहे।