Saturday 05/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तर प्रदेशज़रा हटके

विरोध कर रहे थे वकील डीएम साहब ने कोर्ट में लगा दिया ताला और बाहर कुर्सी और मेज लगाकर करने लगे वादों की सुनवाई

उत्तर प्रदेश – (एम सलीम खान संवाददाता) सिद्धार्थ नगर के जिलाधिकारी उस समय सख्त एक्शन में नजर आए जब अधिवक्ता एक्ट का विरोध कर रहे वकील उन्हें ज्ञापन देने पहुंचे, वकीलों ने जब डीएम साहब को ज्ञापन देने की कोशिश की तों उन्होंने वकीलों के कार्यलय में पहुंचने से पहले ही कोर्ट में ताला जड़ दिया।

और न्यायालय के दरवाजे वकीलों के लिए बंद कर दिए और खुद भी कोर्ट से बाहर आकर खुले आसमान के साए में बैठकर वादों की सुनवाई करने लगे, उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थ नगर में जिला मुख्यालय में अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जिला बार एसोसिएशन, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन और तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एडवोकेट एक्ट अधिनियम संशोधन का विरोध कर रहे थे।

विरोध प्रदर्शन के बीच जब वकीलों ने सिद्धार्थ नगर के जिलाधिकारी डॉ राजगणपति आर को इस मामले में ज्ञापन देने के लिए उनके कार्यालय का रुख अख्तियार किया तो डीएम साहब ने अदालत के दरवाजे और अंदर से बंद कर दिया और दरवाजों पर ताले लगवा दिए डीएम का यह रवैया देख कर वकील और भड़क गए और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन शुरू करते हुए डीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

वकील डीएम के कार्यलय के मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए जिसके बाद डीएम साहब ने खुले आसमान के नीचे टेबल और कुर्सी लगाकर वादों की सुनवाई शुरू कर दी जिसके बाद विभिन्न बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी और डीएम साहब इस हंगामे को नजर अंदाज करते रहे अपने काम करते रहे, वहीं सरकारी वकील इस दौरान डीएम के सामने अपने मुकदमों की बकायदा पैरवी करते रहे।

डीएम को बाहर देख कर एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी खुले आसमान के नीचे कुर्सियां डाल कर बैठ गए और डीएम साहब वादियों की और सरकारी वकीलों की दलील सुनते रहे, पिछले 15 दिनों से डीएम कोर्ट में अधिवक्ता संशोधन अधिनियम को लेकर वकीलों ने हड़ताल कर रखी है सिद्धार्थ नगर जनपद में तीन बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया हुआ है और तीन बार एसोसिएशन एक मंच पर आकर इस संशोधन अधिनियम का विरोध कर रही है बीते रोज इस मामले को जब वकीलों ने डीएम को ज्ञापन देने की कोशिश की तों डीएम साहब ने वकीलों के लिए अपने दरबार के द्वार बंद कर दिया।

और वहां ताले जड़वा दिए इससे खफा वकीलों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और जिला मुख्यालय में ही धरने पर बैठ गए, हंगामा बढ़ता देख डीएम ने मौके पर भारी पुलिस फोर्स को बुलवा लिया और अपने इर्द-गिर्द पुलिस बल तैनात करवा दिया इस दौरान उन्होंने मेरिट पर लगे मामलों की सुनवाई की वरिष्ठ अधिकारी को बाहर बैठे देख कर अन्य अधिकारी भी बाहर बैठ गये।

और अपना काम काज करने लगे एसडीएम सदर ललित कुमार मिश्रा भी बाहर बैठ कर अपना काम करने लगे इस दौरान जमकर बवाल खड़ा होने की संभावना को देखते हुए जिला मुख्यालय में भारी पुलिस फोर्स को बुलाया गया और पुलिस ने अफसरों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी।

Check Also
Close