Saturday 05/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तराखण्डज़रा हटकेरुद्रपुर

रुद्रपुर_हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महा शिवरात्रि पर्व, शिवअवतरण शिव जयंती

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र रुद्रपुर की संचालिका बीके सूरजमुखी दीदी के सानिध्य में सभी ब्रह्मा कुमार भाइयों और ब्रह्माकुमारी बहनों ने बड़े हर्षोल्लास से महा शिवरात्रि का पर्व इंदिरा कॉलोनी गली नम्बर 1 में सभी ने शिवबाबा के अवतरण दिवस पर सभी को बधाई दी।

इस अवसर पर सूरजमुखी दीदी ने हर दिन की तरह शिव बाबा परिचय दिया और परमात्मा शिव के महावाक्य सुनाकर सबको शिव बाबा के ज्ञान में सराबोर कर दिया।सभी को भोग स्वीकार कराया।मुरली क्लास के बाद निर्मल बहन और शिखा बहन ने स्व रचित कविता,गीत से शिव बाबा की महिमा का गुणगान किया।

छाया बच्ची ने बाबा के गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया।सूरजमुखी दीदी ने सभी के अलौकिक जन्म दिवस पर केक काट कर सबको बंधाई दी।।शुभ भावना से भरे गीतों पर बहिनों ने झूमते हुए अपनी खुशियां साझा की।इस अवसर पर केंद्र पर शिव बाबा का झंडा लहराया गया ओर आश्रम पर पधारे

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि समाज में ,परिवारों में आज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के माध्यम से मिली राजयोग की शिक्षाओं को अपने अंदर धारण कर शांति,सहयोग,समरसता का वातावरण फैलाने का पुनीत कार्य करना है। हरनाम चौधरी ने शिव जयंती की सभी को बधाई दी

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल,विमल मेहरा,राजेश ग्रोवर,अरविंद चौहान ,संदीप चावला,अशोक अरोरा,,सुरेन्द्र,शैलेन्द्र, बी पी पाल,अजय नारायणन, विपिन शर्मा,हिमांशु,हरवंश,विजयपाल,मगन भाई

एकता ग्रोवर, विमला,पायल ,निर्मल,नीरू, तारा, महिमा , रिया , कमला, शिखा , रंजु , उमा, सिमलेश, सीमा , अनिता,कंचन ,सुदेश , नीलिमा आदि बहनों सैकड़ों बहिनें उपस्थित रही ।

Check Also
Close