Wednesday 09/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तराखण्डज़रा हटकेभीमताल

भीमताल_“द पाम रिजॉर्ट” में पुलिस की सख्त कार्यवाही,27 के चालान – पढ़े ख़बर

नैनीताल – भीमताल के “द पाम रिजॉर्ट” में रात्रि के समय शोरगुल और उत्पात मचाने के मामले में नैनीताल पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। रिजॉर्ट में आयोजित एक समारोह के दौरान साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करके अत्यधिक शोर मचाया गया, जिससे आसपास के निवासियों और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को परेशानी हुई।

इसकी शिकायत मिलने पर नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 05 मार्च की रात को रिजॉर्ट में छापेमारी करने का आदेश दिया।

हल्द्वानी के क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और अन्य पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से “द पाम रिजॉर्ट” में छापेमारी की। छापे के दौरान पाया गया कि ओम साईं कैमिकल कंपनी, मेरठ (उत्तर प्रदेश) द्वारा आयोजित एक समारोह में 32 व्यक्ति (26 पुरुष और 6 महिलाएं) मौजूद थे, जहां साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करके अत्यधिक शोर मचाया जा रहा था।

इस घटना पर भीमताल थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 26 व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत प्रत्येक पर 250 रुपये का नगद चालान किया, जिसके तहत कुल 6,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, रिजॉर्ट के प्रबंधक के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत 10,000 रुपये का चालान किया गया।

पुलिस ने रिजॉर्ट में मौजूद सभी लोगों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों की पुनरावृत्ति न हो, अन्यथा कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग अभियान जारी रखने की बात कही है। नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि सार्वजनिक शांति भंग करने वालों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Check Also
Close