Saturday 05/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तर प्रदेशज़रा हटकेरामपुर

गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह मंत्री का संरक्षण मिलने वाले अपराधियों के द्वारा किया कब्जा

चंदे की लाखों रुपए हड़पने का आरोप डीएम और एसपी के जरिए सीएम योगी को भेजा ज्ञापन

रामपुर -(एम सलीम खान/विरेन्द्र यादव सहयोगी रिपोर्ट) गुरुद्वारा बाबादीप सिंह नवाबगंज पर गैर कानूनी एवं जबरन अपना हक जमाने वाले अपराधिक छवि के लोगो को हटाए जाने को लेकर क्षेत्रीय सिख समाज के लोगों ने डीएसपी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।

शुक्रवार को बिलासपुर स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा नवाबगंज क्षेत्र के सारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे सिख समाज के सैकड़ो लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सत्ता पक्ष मे मंत्री के संरक्षण में गुरुद्वारा साहिब पर आपराधिक तत्व द्वारा कब्जा कर समाज में माहौल खराब करने के अलावा गुरुद्वारे में आ रहे लाखों रुपए के चंदे का लाभ उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ज्ञापन के माध्यम से अवगत करते हुए बताया कि समस्त सिख समाज के स्थानीय निवासी सिख संगत एवं गुरुद्वारा समिति द्वारा कई बार जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यमंत्री को गुरुद्वारा बाबादीप सिंह पर अपने कानूनन अधिकारी को लेकर दस्तावेजों एच न्यायालय से पारित आदेशों सहित जानकारी दी जा चुकी है।

परन्तु प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही होती हुई प्रतीत नही हो रही है। आज भी गुरुद्वारा बाबादीप सिंह पर सतेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह, देवेन्द्र सिंह एवं हरप्रीत कौर कुछ लोगो को साथ मिलाकर पूरी तरह गैर कानूनी तरीके से गुरुद्वारे पर कब्जे की नीयत से बैठे हुए हैं। जिसमें देवेन्द्र सिंह हिस्ट्रीशीटर नं0-53ए थाना बिलासपुर जिस पर 10 मुकदमों से भी अधिक मुकदमें संगीन धाराओं 302,307,420आदि में दर्ज है एवं हरप्रीत कौर नाम की महिला जिस पर सन 2012 में चोरी का मुकदमा और दो मुकदमें धारा 376 के वह दो अन्य अन्य व्यक्तियों पर लिखा चुकी है।

हरप्रीत कौर को उसके ससुराल वालो ने कानूनन तरीके से बेदखल भी कर रखा है। उक्त सभी लोग गुरुद्वारे के दानपात्र में संगत की ओर से आए हुए लाखों रुपए के धन की बंदरबांट कर रहे हैं जिसके कारण क्षेत्रीय सिख संगत में भारी रोष है और इन सभी लोगो को पूर्ण रूप से राजनीतिक सरक्षण प्राप्त है। अगर जल्दी इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो।इस पूरे प्रकरण से क्षुब्ध होकर सिख संगत द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि समस्त सिख समाज‌ 11 मार्च. दिन मंगलवार को अंबेडकर पार्क रामपुर में एकत्र होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा अगर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो होली पर्व के पश्चात अनिश्चितकालीन धरना अंबेडकर पार्क रामपुर में लगा लिया जाएगा।

इसके उपरान्त भी अगर कार्यवाही में कोई गंभीरता नहीं दिखायी जाती है तो अगला कार्यक्रम विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन का सिख संगत द्वारा तय किया गया है। अतः निवेदन है कि इस मामले को लेकर जल्द से जल्द में इंसाफ करते हुए समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है ज्ञापन देने वालों में बाबा गुरमीत सिंह, मलकीत सिंह अवतार सिंह जसवीर सिंह डलवाड़ा सिंह लखविंदर सिंह, राम सिंह प्रेम सिंह बलजीत सिंह जगप्रीत सिंह जनरल सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close