Wednesday 09/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

पुलिस ने हल्द्वानी समेत इन जगहों से पांच नशे के तस्कारों को किया गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन,चरस,स्मैक व अवैध शराब बरामद – पढ़े ख़बर

हल्द्वानी – प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए हैं। निर्देश के क्रम में चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी नैनीताल नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी व दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं/दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम/ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव/ थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये 05 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली लालकुआं_

पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौराने वन विभाग के डिपो नं0 5 के पास से अभियुक्त समीर पुत्र इसरार अहमद निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी चौकी थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र- 23 वर्ष को नशीले इंजेक्शन क्रमशः 19 अद्द BUPRENORPHINE इंजेक्शनव व 20 अद्द AVIL इन्जेक्शन IP 10 ML के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त इंजेक्शन को रिच्छा बहेड़ी बरेली निवासी गुड्डु से लाना बताया है । अभियुक्त समीर को गिरफ्तार कर जुर्म नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 64/25 धारा 8/22/29 एन0डी0पी0एस0 अधि0 बनाम समीर उपरोक्त व अन्य पंजीकृत कराया गया है।

थाना काठगोदाम 

चैकिंग के दौरान चौकी मल्ला गेट काठगोदाम पर शनिवार को अभियुक्त धन सिंह भंडारी के कब्जे से बरामद 205.66 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम पर FIR NO- 27/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

कोतवाली हल्द्वानी 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस ने देवेन्द्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी पूरनपूर पो0आ0 आनन्दपुर थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 40 वर्ष वर्ष को 50 पाउच (17ली0) अवैध कच्ची शराब खाम के साथ बरामद कर गिरफ्तार* किया है। उक्त के विरुद्ध मुकदमा एफआईआर नं0 75/2024 धारा 60 आवकारी अधिनियम पंजीकृत किया है।

स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

चौकी मंगल पड़ाव क्षेत्रान्तर्गत नैना नमकीन के बगलवाली गली खण्डहर के पास मंगल पड़ाव चैकिंग के दौरान स्मैक 03.26 ग्राम के साथ मोहम्मद मोनू पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी बिलारी मस्जिद के पीछे लाईन न0 08 थाना वनभूलपुरा उम्र 30 नैनीताल को गिरफ्तार कर NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।

थाना कालाढूंगी_

थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग झलुवा झाला कालाढूंगी से अभियुक्त महिपाल पुत्र अमर सिंह नि0 भट्टपुरी बरहैनी थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल उपरोक्त को 44 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उपरोक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR N0 30/2025 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

Check Also
Close