Saturday 05/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तराखण्डकालाढूंगीज़रा हटके

कालाढूंगी_सैकड़ो लोगों नें एसडीएम और नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन

कालाढूंगी -(मुस्तज़र फारुकी) वार्ड नबर एक के सैकड़ो लोगों नें एसडीएम रेखा कोहली नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कात्युरा व ईओ को ज्ञापन सौंप कर कहा कि बह लोग नाले के पास कि भूमि पर कई वर्षों से रहते आ रहे है यही के एक स्थानीय निवासी नें अपनी पुश्तेनी जमीन बताकर बेच गया है जिसमे लोगों के नाम पर कुछ कागजात है कई-कई वर्षों से वहां लोग रह रहे हैं

पक्के मकान हैं बिजली पानी के बिल हैं लेकिन अब शिकयत कि जा रही कि ये अवैध अतिक्रमण है जिस वजह से प्रशसन द्वारा आए दिन उनको परेशान किया जा रहा है उन्होंने मांग कि है उक्त नाले कि पास तमाम मकान और कब्जे कि जांच कि जाए किसी के मकान का हिस्सा अगर नाले कि या सड़क कि भूमि आ रहा है तो उसको ईमानदारी के साथ तोड़ दिया जाए और अबैध कब्जे को हटा दिया जाए।

हम बात करें अवैध कब्जे का रहस्योद्घाट्न होने से लोगों की जिंदगी भर की कमाई दांव पर लग गई है किसी ने अपनी मेहनत से मजदूरी कर घर बनवाया और किसी नें गरीबी रेखा का लोन लेकर घर बनाया उसकी किश्तें देते देते वर्षों बीत गए तो किसी ने सब कुछ बेचकर, आवश्यकताएं मार कर जीवन बिताया है अचानक से घर उनका नहीं रहा तो क्या होगा उन लोगों का जो सुरक्षित जीवन से असुरक्षा के घेरे में आ गया यदि वास्तव मे ये घर उनकी मेहनत की कमाई के हैं तो इन्हें तोडना नाइंसाफी होगी जबकि मकान के पेपर हैं लोग निराश हैं।

क्यों लोंगों को इतना झेलना पड़ रहा है और जिन पर ये गाज गिर रही है, उनका दर्द वाकई बहुत बड़ा है खराब वक्त व्यक्ति की उम्मीदों पर पानी फेर देता हैं जो लंबे समय से अपने घरों में रह रहे हैं अचानक से उजड जाए तो उन पर क्या बीतेगी कुछ लोग रो रहे हैं, बिलख रहे हैं इस दौरान मोहमद यामीन, सांकुल नबी, सालूद्दीन, सखाबत, दिलशाद, निमुद्दीन, मोहमद फेज, सलामत हुसैन, अनीश अहमद, शमशाद अली, वकील अहमद, आदि लोगों ने ज्ञापन दिया

जांच के बाद लिया जाएगा निर्णय 

एसडीएम रेखा कोहली नें बताया कि शिकायत पत्र मिलने के बाद नाले और सडक पर हुए अतिक्रमण कि जांच कराई जा रही है जिसका भी निर्माण अतिक्रमण मे पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाही कि जाएगी।

ईमानदारी से हो कार्रवाही – रोहित सभासद

नगर पालिका वार्ड एक के सभासद रोहित बुधलाकोटि ने कहा ने कहाँ कि अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ कुछ लोगो को निशाना बनाना गलत है अगर प्रशासन को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही करनी है तो सभी पर कि जाए चाहे उसमे कोई बड़ा हो या छोटा।

Check Also
Close