Saturday 05/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तराखण्डज़रा हटकेरुद्रपुर

रुद्रपुर_रमपुरा पुलिस की बर्बरता, नाबालिग के साथ बेहरमी से मारपीट रात भर चौकी में बिठाया

संजय जुनेजा और मोहन लाल खेड़ा की अगुवाई में कोतवाली पहुंचे परिजन

दो पुलिस कर्मियों पर सौपी तहरीर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने दिया सख्त एक्शन का भरोसा

रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड पुलिस की वर्दी फिर एक बार सवालों के दायरे में आ गई है और इस बार एक नाबालिग किशोर के साथ जिस वैहाशी पने से मारपीट की गई है उससे जानकार आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, वो भी उस नाबालिग के साथ बेहरमी से मारपीट की गई जो दिन भर के रोजे से था, परिजनों ने रम्पुरा पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिस कर्मियों पर संगीन आरोप लगाएं है।

 

और इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी को तहरीर देकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, मामले के मुताबिक 24 मार्च को करीब 11 बजे शहर की सुभाष कालोनी के रहने वाले अतीक पुत्र नन्हे अहमद का नाबालिग पुत्र आरिश अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से खेड़ा के बाजार में खरीदारी करने गया था और जब वो वापस अपने घर लौट रहा था तो उसे शहर के मुख्य चौराहे इन्द्र चौंक पर रम्पुरा पुलिस चौकी में नियुक्त सिपाही महेश राम और विजय ने रोक लिया परिजनों का कहना है कि उनके पुत्र इन दोनों पुलिस कर्मियों से कुछ भी नहीं कहा और नहीं पूछा और दोनों सिपाही उसके साथ बेहरमी से पीटने लगे और मारते पीटते रम्पुरा पुलिस चौकी ले गए।

जहां उसे एक कमरे में बंद कर हथकड़ियां डालकर फिर बेहरमी से पीटने लगे, नाबालिग के पिता ने बताया कि जब उसे इसकी जानकारी मिली तो वह रम्पुरा पुलिस चौकी पहुंचे और उन्होंने दोनों सिपाहियों से नाबालिग बेटे को पुलिस चौकी लाने की वजह पूछी तो उक्त दोनों सिपाहियों ने उन्हें भी मारना पीटना शुरू कर दिया गया और उन्हें बहुत से थप्पड़ जड़ दिए और कहा कि तेरे बेटे को झूठे मुकदमे में फंसकर जेल भेज रहे हैं और तू हमारा कुछ नहीं बिगड़ पाएगा रुद्रपुर में हमारी पकड़ है।

रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और पूर्व मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा की अगुवाई में जब इस मामले को लेकर दर्जन भर लोग कोतवाली पहुंचे तो उन्होंने कोतवाल मनोज रतूड़ी को सारा माजरा बताया जिस पर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने पीड़ित पक्ष से तहरीर देने को कहा और तहरीर लेने के बाद उन्होंने इस मामले पर पुलिस के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही बडी कार्यवाही अमल लाई जाएगी और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विधि अनुसार कारवाई अमल में लाई जाएगी, इस दौरान नदीम,समीर सेहराज, सुल्तान,साईद, इकराम,अमन,वहीद,अतीक खतीब, सोनू,रुबी, रज्जो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Check Also
Close