बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का श्रीनगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
श्रीनगर गढ़वाल। बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के प्रथम बार श्रीनगर आगमन पर श्रीनगर मंडल कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद हेमंत त्रिवेदी ने बद्री-केदार मंदिर समिति के श्रीनगर स्थित विश्राम गृह का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि बद्री-केदार की यात्रा सभी भक्तों की मंगलमय हो। उन्होंने आगे कहा कि संगठन एवं सरकार ने मुझे इस पद के लायक समझा इसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं और साथ ही शीर्ष नेतृत्व आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हूं। स्वागत कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत,पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी,जिला मिडिया प्रभारी गणेश भट्ट,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी,बासुदेव कंडारी,आशा उपाध्याय,सुरेंद्र सिंह नेगी,विजय लक्ष्मी,सूर्य प्रकाश नौटियाल आदि लोग मौजूद रहे।