Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का श्रीनगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

श्रीनगर गढ़वाल। बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के प्रथम बार श्रीनगर आगमन पर श्रीनगर मंडल कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद हेमंत त्रिवेदी ने बद्री-केदार मंदिर समिति के श्रीनगर स्थित विश्राम गृह का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि बद्री-केदार की यात्रा सभी भक्तों की मंगलमय हो। उन्होंने आगे कहा कि संगठन एवं सरकार ने मुझे इस पद के लायक समझा इसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं और साथ ही शीर्ष नेतृत्व आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हूं। स्वागत कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत,पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी,जिला मिडिया प्रभारी गणेश भट्ट,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी,बासुदेव कंडारी,आशा उपाध्याय,सुरेंद्र सिंह नेगी,विजय लक्ष्मी,सूर्य प्रकाश नौटियाल आदि लोग मौजूद रहे।