प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने दी जानकारी

देहरादून मौसम विभाग ने पूरे प्रदेशभर में 4 से 5 दिनों तक बारिश का अंदेशा जताया है। हालांकि इस दौरान कई ऐसे जिले हैं जहां भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है और खासकर कुमाऊं के अधिकांश जिलों सहित राजधानी देहरादून, टिहरी और पौड़ी में इस दौरान भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इस बात पर मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि चार से पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश पूरे प्रदेश भर में देखने को मिल सकती है और खासकर राजधानी देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर और चमोली में इस दौरान भारी बारिश रहने का अंदेशा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में मौसम विभाग ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की है।