Saturday 08/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की ऑनलाइन मतदाता सूची

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के तहत राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड ने मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सूची खोज भी सेवा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। पंचायत चुनावों में भाग लेने वाले मतदाता अब आयोग के पोर्टल secvoter.uk.gov.in पर जाकर पंचायत मतदाता खोजें लिंक पर क्लिक कर अपना नाम खोज सकते हैं। यह सुविधा उस अंतिम निर्वाचक नामावली के आधार पर दी जा रही है,जो आयोग द्वारा 17 जनवरी 2025 को घर-घर पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित की गयी थी। इसमें वे सभी नाम शामिल हैं,जो पुनरीक्षण के दौरान दर्ज किये गये थे। हालांकि,कुछ मतदाताओं के नाम कतिपय कारणों से उस समय सूची में सम्मिलित नहीं हो सके थे। ऐसे मामलों में आयोग ने 1 मार्च से 22 मार्च 2025 तक ग्राम स्तर पर वार्डवार बैठकों का आयोजन कर आवेदन लिये। संबंधित जनपदों द्वारा आयोग से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद ऐसे मतदाताओं के नाम भी पोर्टल पर खोजे जा सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो,इसके लिये समस्त जनपदों में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। फिर भी यदि किसी पात्र मतदाता का नाम अभी भी सूची में नहीं है,तो वह निकटवर्ती विकास खण्ड या तहसील कार्यालय में जाकर प्रपत्र-2 भरकर नाम जोड़ने या संशोधन के लिये आवेदन कर सकता है।