रेस्क्यू किए गए निराश्रित गौ-वंशों को गौसदन जखोला भेजा गया
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पशुपालन विभाग द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देशन में निराश्रित एवं बेसहारा गौ-वंशों के संरक्षण हेतु एक सराहनीय पहल करते हुए रेस्क्यू किये गए 05 निराश्रित गौ-वंशों को गौ-सदन जखोला में स्थानांतरित किया गया। गौरतलब है कि ग्राम कांडई क्षेत्र से कुल 06 निराश्रित गौवंशों को रेस्क्यू किया गया था। इनमें से 01 गाय को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्वयं के संरक्षण में लेकर गो-पालन हेतु अपनाया गया,जबकि शेष 05 गौ-वंशों को उचित देखभाल एवं लालन-पालन हेतु गौ-सदन जखोला,थलीसैंण भेजा गया। इस संपूर्ण प्रक्रिया में डॉ.प्रीति गौतम,पशु चिकित्सा अधिकारी,चाकीसैंण की भूमिका उल्लेखनीय रही,जिनके कुशल मार्गदर्शन एवं प्रयासों से रेस्क्यू की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई।