पार्षद सूरज नेगी ने डीएम को ज्ञापन देकर वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर के पार्षद सूरज नेगी ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ नवनियुक्त जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदूरिया से शिष्टाचार भेंटकर की। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर की समस्याओं से अवगत करवाते हुए चारधाम यात्रा में लागातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि आये दिन चारधाम यात्रा के चलते देश विदेश के यात्रियों एवं पर्यटकों द्वारा लगातार यातायात के नियमों का घोर उलंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि ये बाहरी प्रांत के यात्रियों द्वारा ना ही अपने वाहनों की गति सीमा पर कोई नियंत्रण रखा जा रहा है ओर ना ही इनका व्यवहार देवभूमि के लोगों के साथ अनूकूल है,जिस कारण आये दिन रोज ये बाहरी यात्रियों द्वारा सड़क दुघर्टनाओं को अंजाम देने के साथ ही स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने पर भी उतारु हो रहे हैं। पार्षद सूरज नेगी ने ज्ञापन में कहा है कि सड़क दुर्घटनाएं न केवल जानलेवा होती हैं,बल्कि संपत्ति की क्षति और सामाजिक-आर्थिक नुकसान भी करती हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने इन सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी से यातायात नियमों का सख्त अनुपालन करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद सूरज नेगी,राजेश भंडारी,प्रियांशु मुयाल,दीपक रावत,मयंक बहुगुणा,मोहित राणा,रौनक़ आदि मौजूद रहे।