Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में सुनी कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 123 वां संस्करण आज देशभर में उत्साह के साथ सुना गया। मसूरी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में सामूहिक रूप से इस प्रेरणादायक कार्यक्रम को सुना।इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक एकत्र हुए। सभी ने प्रधानमंत्री के विचारों को गंभीरता से सुना और उनके संदेश से प्रेरित होकर राष्ट्र सेवा के लिए अपने संकल्प को दोहराया।मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने इस मौके पर कहा, ष्प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात देश की आत्मा से जुड़ा एक कार्यक्रम है, जिसे सुनने के लिए देश की जनता हर माह बेसब्री से इंतजार करती है। यह कार्यक्रम हमें न केवल प्रेरणा देता है, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और बदलाव की दिशा भी दिखाता है।ष् प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विभिन्न क्षेत्रों में देशवासियों की उपलब्धियों की सराहना की और सभी से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस बार के मन की बात में प्रधानमंत्री ने आपातकाल के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि इसी दिन लोक तंत्र की हत्या की गई थी। उन्होंने उस समय के नेताओं के विचार भी सुनाए जिसमें जय प्रकाश नारायण, अटल बिहारी बाजपेई, जगजीवन राम, मुरारजी देसाई आदि प्रमुख थे। उन्होंने पर्यावरण, योग, व आत्मनिर्भर भारत के बढते कार्यों को दिखाया जिससे प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर इंद्रजीत बेदी, शुभ विश्नोई, कविता, धनपाल रावत, राजपाल, आदि मौजूद रहे।