बागवाला निवासी बालक सन्दिग्ध परिस्थितियों में घर से हुआ लापता

रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर हुआ गायब परिजनों द्वारा बताया गया कि बागमाला निवासी विशाल अपने घर से किसी काम से निकला था और लौटा नहीं पुलिस से पूरे मामले से अवगत कराया किदिए गए प्रार्थना पत्र में परिजनों ने बताया कि दिनांक 26.09.2024 समय करीब सुबह 10 बजे प्रार्थिनी का पुत्र विशाल जोकि घर से बोल कर गय था। की में में बागवाला रूद्रपुर जा रहा हूँ। उसके बाद अपने मामा देवू सरकार से बोला की भगवानपुर साधाना दुकान पर जा रहा हूँ। उसके मामा ने बोला की मैं भी तेरे साथ चल रहा है। तो वो बोला ही मैं अपने दोस्तों के घर भी जाउंगा लेकिन उसके बाद से वो घर वापस नहीं आया प्रार्थिनीने आस पडोस व अपने सभी रिश्तेदारों में पता किया जिसका कुछ पता नहीं चल पाया पाणिनी को डर है कि प्रार्थिनी के पुत्र के साथ कोई अनहोनी घटना न घट जायें।