Friday 18/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में आए विभिन्न सुझाव एवं शिकायतें


गदरपुर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड सभागार मे क्षेत्र पंचायत समिति गदरपुर की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती पूनम रानी, मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत गदरपुर के द्वारा की गयी। बैठक मे विभिन्न विभागो के अधिकारीगण / कार्मिक गण तथा सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। नवागत खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती अतिया परवेज का पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया तथा मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत गदरपुर की अनुमति से सदन की कार्यवाही आरम्भ की गयी। सम्मानित सदस्यों को विभागवार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनकी समस्याओं को सुना गया । मोतियापुर क्षेत्र पंचायत सदस्य सलविन्दर सिंह कलसी, ग्राम प्रधान कोपा मनोज देवराड़ी ने सिंचाई नहरों की सफाई तथा जर्जर विद्युत लाईनों के सुधार हेतु मांग की। जनपद स्तर से उपस्थित नोडल अधिकारी मुख्य उद्यान अधिकारी श्रीमती भावना जोशी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी / उपजिलाधिकारी गदरपुर श्री गौरव पाण्डेय ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निदान करने के निर्देश दिये गये। जनप्रतिनिधियो में प्रमुख रूप से उप प्रमुख टिप्सन नरूला,क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरबाला मंडल, सलविंदर सिंह कलसी,कौशल विश्वास,मीरा मल्लिक,सुनील मंडल,कु० मंगोला,महेश प्रसाद,ग्राम प्रधान मनोज देवराड़ी, विकास सरकार, सुन्दर गिरी तथा अधिकारियों में, खण्ड शिक्षाधिकारी,सावेद आलम, पशुचिकित्साधिकारी डॉ रवि शंकर झा,बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती बीना भंडारी ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक सुभाष रयाल, सहायक अभियंता लघु सिंचाई टिंकू सिंह, सहायक प्रबंधक उघोग सुश्री पिंकी मेहता,सहायक खण्ड विकास अधिकारी शेखर जोशी, सहायक विकास अधिकारी राजपाल सिंह चौहान,लेखाकार मदन सिंह सैनी,प्रधान सहायक आनन्द सिंह बिष्ट,कनिष्ठ सहायक सुमित उपाध्याय,मनरेगा कनिष्ठ अभियंता विश्वजीत,शिखर ओझा,ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र जोशी,मुदस्सिर अहमद,सुधेन्दु विकास सरकार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पूनम पनेरू,पार्वती चंद्र एनआरएलएम का समस्त स्टाफ दीपक असगोला,गुंजन चौहान, मनरेगा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अमित मेहरा,उपकार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा किया गया।
अन्त में खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज ने सभी समस्याओं / सुझावों को निश्चित समय पर सम्बंधित विभागों को प्रेषित करने एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।