उत्तराखंड जलवायु अनूकूल बारानी कृषि परियोजना कार्यशाला” का हुआ आयोजन

पर्यावरण में आ रहे बदलाव और इसकी वजह से कृषि को हो रहे नुकसान के मद्देनजर देहरादून स्थित एफआरआई आडिटोरियम में जलागम विभाग द्वारा “उत्तराखंड जलवायु अनूकूल बारानी कृषि परियोजना कार्यशाला” का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में उत्तराखंड के जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होने दीप प्रजवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया. मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि कार्यशाला में जलवायु परिवर्तन और इसकी वजह से कृषि को हो रहे नुकसान पर मंथन किया गया. साथ ही किसानों की आय को कैसे बढ़ाया जा सकता है इसपर भी विस्तार से चर्चा की गई।