जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद कोरोनेशन हॉस्पिटल में सुचारू हुई व्यवस्था

ज़िला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून में पिछले दिनो जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया था जिसके बाद अस्पताल प्रशासन को कुछ निर्देश दिए गए थे इसी को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वीएस चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा सफाई और सुविधाओ को लेकर निर्देशित किया गया था जिसको पूरा कर लिया गया है वही आगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से दो अस्पतालों को कायाकल्प की दृष्टि से पुरस्कृत करने की बात कही गई है जिसमे हमारे असपताल का भी नाम है।वही डेंगू के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक आठ से नो मरीज़ आए है जो डिस्चार्ज हो गए है अस्पताल में डेंगू के लिए दस बेड लगाए गए है और आवश्यकता पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।