Friday 18/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

सेक्सटोर्शन करने वालों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कड़ा प्रहार।

आरोपी राशन कार्ड डीलर का पुलिस ने बनाया जेल का राशन कार्ड।

भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई हथियाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस टीम ने महिला सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

रैकेट द्वारा दर्जन भर के करीब लोगो को किया है हनी ट्रेप का शिकार।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा अपराधों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि एक सूचनाकर्ता द्वारा एसएसपी महोदय से व्यक्तिगत रूप से मिलकर सूचना दी गई कि इस प्रकार का रैकेट रुद्रपुर में सक्रिय है। प्रायः देखने में आता है की जनता लोकलाज के भय से इस प्रकार की शिकायतों से दूर रहती है। उक्त व्यक्ति द्वारा एसएसपी ऊधमसिंहनगर पर भरोसा करते हुए आप बीती घटना को साझा किया जिसमें जांच उपरान्त प्राथमिकी दर्ज कर साक्ष्य के आधार पर मुख्य आरोपी और एक अन्य अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त गिरोह द्वारा गैर कानूनी रुप से मौद्रिक उद्देश्य की पूर्ति के लिये भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसाया जाता है एवं ब्लैकमेल करके उनसे अच्छी खासी रकम ली जाती है । जांच में यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि दर्जन से ज्यादा अधिक लोगों को किया गया है हनीट्रेप का शिकार बनाया है जो धीरे धीरे पुलिस के सामने आने का साहस जुटा पा रहे है ।
दिनांक 21.10.2024 को शिकायतकर्ता सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर से निवासी मानपुर रोड काशीपुर थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर ने श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय उधम सिंह नगर आकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वह रिटायर्ड टीचर है उसे एक महिला जिसका नाम गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा है ने अपने दो साथियों विवेक बाठला एवं अजय गुप्ता के साथ मिलकर बंद कमरे में महिला द्वारा स्वयं कपड़े उतार लिए तथा उसके साथ मारपीट कर जबरन जबरन चाकू की नोक पर कपड़े उतारने पर मजबूर कर इसी दौरान दो व्यक्ति एक ने अपने को हाई कोर्ट का वकील विवेक कुमार बाठला उर्फ विक्की बाठला बताया और दूसरे ने अपने को बिलासपुर का ग्राम प्रधान बताया तीसरे व्यक्ति ने अपने को एंटी ह्यूमन पुलिस क्राइम से बताया तथा उसे बंधक बनाकर उसे ATM ले जाकर 3,65000 रुपए विपक्षियों द्वारा अपने खाते में ट्रांसफर करने व मोबाइल फोन छीन लेने जिस कारण शिकायतकर्ता मानसिक आघात पहुंचने व उस कारण उसे अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज व आपरेशन से गुजरने के संबंध में दिया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण की जांच निरीक्षक श्रीमती जीतो कंबोज प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर के सुपुर्द की गई जांच में प्रथम दृष्टिया सही पाए जाने पर शिकायतकर्ता सतनाम सिंह की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा FIR नंबर 569/2024 धारा 115(2) 127(2) 308(2) 351(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस एवं कोतवाली रुद्रपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया टीम द्वारा अभियोग के मुख्य अभियुक्ता दमयंती उर्फ गौरी वर्मा पत्नी रामवीर निवासी वार्ड नंबर 8 पंत कॉलोनी थाना किच्छा जनपद उधमसिंहनगर एवं अभियुक्त अजय गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 21 रमपुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर को आज दिनांक 16/11/2024 को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है ।

पुलिस टीम

  1. निरीक्षक जीतो कंबोज प्रभारी AHTU रुद्रपुर
  2. प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी
  3. SSI नवीन बुधानी
  4. SI प्रियांशु जोशी
  5. HC सुभाष चंद्र
  6. HC हरजिंदर सिंह
  7. म.का. प्रियंका आर्या