Saturday 05/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
Crimeउत्तराखण्डहरिद्वार

यहाँ महिला ने प्रेमी के साथ साजिश कर पति को उतारा मौत के घाट – पढ़े दिल देहला देने वाली घटना

हरिद्वार – उत्तराखंड के हरिद्वार से जन्मों जन्मों के रिश्तों की एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है। आपको बता दें कि एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उतार दीया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी समेत उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

बताते चलें कि हत्या की यह साजिश इतनी खौफनाक थी कि हर एक कदम पूरी योजना के मुताबिक उठाया गया। मामला पथरी थाना क्षेत्र का है। जहाँ 18 मार्च को शाहपुर माड़ी के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जांच में मृतक की पहचान सुखपाल निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा के रूप में हुई।

पुलिस ने मौक़े पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और 19 मार्च को मृतक के भाई पवन की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। हत्या के इस जघन्य अपराध पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिंह डोबाल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस टीम ने डिजिटल साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दी 20 मार्च को पुलिस ने रितु और उसके प्रेमी रितिक को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली।

पुलिस मालूमात में जो कहानी सामने आई, उसने सभी को चौंका रख दिया। सुखपाल की पत्नी रितु के अपने ही गांव के युवक रितिक से अवैध संबंध थे। सुखपाल इन संबंधों में रास्ते का रौड़ा बन रहा था, इसलिए उससे छुटकारा पाने के लिए रितु और रितिक ने उसकी हत्या की साजिश रची डाली। रितु ने अमृतसर में नौकरी कर रहे सुखपाल को धोखे से गांव बुला लिया।

उसने सुखपाल को विश्वास दिलाया कि घर पर कोई रिश्तेदार आया है और वह उससे मिलने आ जाए। सुखपाल जब लक्सर बस स्टैंड पर पहुंचा तो योजना के मुताबिक उसका प्रेमी रितिक वहां पहले से ही कार लेकर मौजूद था। रितिक ने सुखपाल को अपनी बातों में फंसाया और रास्ते में उसे शराब पिला दी। नशे में धुत होने के बाद रितिक ने सुखपाल की गला दबाकर हत्या कर दी और शव मैड़ी के पास फेंक दिया।

Check Also
Close