Saturday 05/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

लालकुआं और टनकपुर समेत इन ट्रेनों में जानें सीटों की स्थिति

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

गोरखपुर। होली समेत अन्य त्योहारों को देखते हुए रेल यात्रियों के सुगम यातायात के लिये विशेष ट्रेनों का संचलन किया जा रहा है। इन विशेष ट्रेनों में 21 मार्च, 2025 को दोपहर तक बर्थ/सीें उपलब्ध हैं।
– लालकुआँ से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05074 लालकुआँ-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरु स्टेशन) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 463 बर्थ उपलब्ध है।
– टनकपुर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 22 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 12 बर्थ उपलब्ध है।
– टनकपुर से 26 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 90 बर्थ उपलब्ध है।
– टनकपुर से 28 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 17 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 84 बर्थ उपलब्ध है।
– लालकुआँ से 23 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 03 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 02 बर्थ उपलब्ध है।
– लालकुआँ से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 117 एवं शयनयान श्रेणी में 396 बर्थ उपलब्ध है।
– लालकुआँ से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05060 लालकुआँ-कोलकाता विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 53, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 234 एवं शयनयान श्रेणी में 89 बर्थ उपलब्ध है।
– कासगंज से 24 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05092 कासगंज-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 62, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 238 एवं शयनयान श्रेणी में 254 बर्थ उपलब्ध है।

– छपरा से 26 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 79 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 23 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-खातीपुरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 129 बर्थ उपलब्ध है। – गोरखपुर से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-खातीपुरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 53 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 494 बर्थ उपलब्ध है।
– मऊ से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 95, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 319 एवं
वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 98 बर्थ उपलब्ध है।
– छपरा से 28 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 365 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 674 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 29 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05007 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 111 बर्थ उपलब्ध है।
– छपरा से 31 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 324 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 385 बर्थ उपलब्ध है। यात्रीगण इन विशेष गाड़ियों में बर्थ/सीट आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद एवं आरामदेह बनाएं। यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर पंकज कुमार सिंह ने दी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close