Monday 07/ 04/ 2025 

Bharat Najariya
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व पर‌ जरूरतमंद 50 परिवारों को किया राशन का वितरणलोहाघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर मनीष व सतीश होंगे आमने-सामने महामंत्री पद पर विवेकऔर प्रमोद में होगी सीधी टक्करराजनीति में छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं -बंशीधर भगतडी पी एस ने किया अभिभावकों के लिए इफेक्टिव पेरेंटिंग कार्यशाला का आयोजनजेसीज के छात्र श्रेयांश साहू का अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में तृतीय स्थानगुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर बाबा भगवंत भजन सिंह ने आठ बच्चों को किया पुरस्कृततीसरी बार मोदी सरकार बनने पर आज विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर भाजपाइयो ने मिष्ठान वितरण कर किया ख़ुशी का इजहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल होगा ऐतिहासिक निर्णयों वालायुवक ने लगाई फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त परिजनों में मचा कोहरामनीट परीक्षा में भवाली निवासी नूपुर का शानदार प्रदर्शन।पूर्व विधायक ने पंच मंदिर एवं शिव मंदिर 84 घंटा पर पहुंच कर शनि महाराज का आशीर्वाद किया प्राप्त
राज्य

बाजपुर स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

  1. बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाजपुर में वनस्पति विज्ञान विभाग परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. रीता सचान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, स्लोगन, कविता पाठ और पोस्टर आदि के रूप में आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें पर्यावरण, जल, जंगल, जमीन एवं पृथ्वी के मूल्य व महत्व को समझने और उन्हें बचाने के सार्थक संदेश दिए गए। विभिन्न थीम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन में अवनीत कौर प्रथम, नाजिश द्वितीय एवं फरीदा बानो तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभागीय परिषद द्वारा पूर्व में आयोजित साइंस मॉडल प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त नीतू, द्वितीय स्थान प्राप्त कोमल कंबोज और तृतीय स्थान प्राप्त नेहा, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त संस्कृति, द्वितीय स्थान प्राप्त हेमू मेहरा और तृतीय स्थान प्राप्त सूबिया, और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त उजमा, द्वितीय स्थान प्राप्त सिमरन शेख एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्राची चंद्रा को आकर्षक पुरस्कार प्रदानकर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पाण्डे के सरंक्षण में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अनिल कुमार सैनी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने के बारे में अपने व्यावहारिक विचार प्रस्तुत किए। प्रभारी प्राचार्य डॉ. रीता सचान ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का थीम है -‘भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता’। हमारी ओर से इस पर गहनता से विचार करने और क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर पर्यावरण को बचाने की निरंतर अपील होनी चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं उसका संरक्षण सभी का कर्तव्य है। हम सभी को न सिर्फ अपने लिए अपितु अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए भी इस पर्यावरण को बचाना है। यह तभी संभव है जब हम सभी मिलकर इस धरती को पर्यावरण को संरक्षित करने का एकजुट प्रयास करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलम मनोला ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अनिल कुमार सैनी, डॉ. विकास रंजन, डॉ. प्रदीप दुर्गापाल, डॉ. अतुल उप्रेती, डॉ. सूरजपाल सिंह, डॉ. बीके जोशी, डॉ. आदर्श, डॉ. जया कांडपाल, डॉ. मनप्रीत सिंह, डॉ. संजय सिंह बिष्ट, डॉ. खेमकरण सोमन, डॉ. कैलाश और डॉ. जय सिंह, डॉ. ललित कुमार, डॉ. वंदना और डॉ. मेहराज बानो और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Check Also
Close