उषा की उड़ान क़ो बेस्ट फ़िल्म अवार्ड

यूनिवर्सल फिल्म मेकर्स काउंसिल दुबई यूएई के अंतर्गत इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन वियतनाम में किया गया, जिसमें भारत की वरिष्ठ समाजसेवी की वास्तविक घटना पर आधारित मूवी USHA KI UDAAN को वेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड प्राप्त हुआ है, साथ ही इसी आयोजन समारोह में USHA KI UDAAN मूवी की बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी मदर सुप्रिया को दिया गया। इससे पहले भी USHA KI UDAAN मूवी को भारतीय फिल्म सिनेमा कला परिषद द्वारा बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला हुआ है।
USHA KI UDAAN मूवी उत्तराखंड की वरिष्ठ समाज सेविका डॉक्टर उषा नरेंद्र जैन की वास्तविक जीवनी पर आधारित है, यह मूवी आज हमारे समाज में बहुत सारी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए समाज के प्रति अपने दायित्व निभाने के लिए प्रेरित करती है।
‘USHA KI UDAAN’ मूवी की लिंक -https://youtu.be/CeKTvZ6hdBY?si=2kgCPWns9sPv6CDD