दो की मौत एक घायल जांच में जुटी पुलिस

रूद्रपुर अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पहला मामला पंतनगर थाना क्षेत्र का है जहां पर घर में युवक को सांप ने काट लिया जिसे उपचार के बाद उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है। मृतक का नाम सूरज सिंह मेहता पुत्र हरपाल निवासी शांतिपुरी नंबर 3 पंतनगर का रहने वाला था और वह अपने घर में किचन में काम कर रहा था, इस दौरान उसको जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे उपचार के दौरान सूरज मेहता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा है। वही दूसरा मामला की सितारगंज रोड का है जहां पर खटीमा से अपने घर किच्छा वापस आते समय बाइक सवार दो युवको को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार एक की मौत हो गई जबकी दूसरा गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायल को रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम राहुल निवासी किच्छा बताया जा रहा है, और घायल राकेश पुत्र रामप्रसाद को निजी अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों ही जीजा साले थे और टावर का काम करने खटीमा गए थे। इस दौरान वापस लौटते समय माधोपुर में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार राहुल की मौत हो गई जबकि राकेश गंभीर रूप से घायल है।रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पूरे मामले की जांच की जारी जांच के बाद आगे की जाएगी।