बैकुंठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी मेले में रोहन और करिश्मा के गानों पर जमकर थिरके लोग

श्रीनगर गढ़वाल। बैकुंठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या लोक गायक रूहान भारद्वाज और लोक गायिका करिश्मा शाह के सुरों से सजी। दोनों गायकों ने एक के बाद गानों की प्रस्तुति देकर पांडाल में बैठे लोगों को थिरकने के लिए मजबूर किया। इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया। इसके बाद लोक गायक रूहान भारद्धाज ने मेरा भोले और करिश्मा शाह ने डाली डाली फूलों की मुझको बुलाए मेरे उत्तराखंड में की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद उन्होंने मुख सामणी खुब शाग भरदी,गाडु गूला बंद,घघरी-घघरी,खुटी रौडी गै,मेरी खुटी रौडी गे आदि गानों पर लोगों रात भर थिरकते रहे। रूहान भारद्वाज ने बांज जोडियों को मीठू पाणी आदि गानों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मौके पर उप जिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण,उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी,सौरभ पाण्डेय,गिरीश पैन्यूली,जितेंद्र रावत आदि मौजूद थे। बैकुंठ चतुर्दशी मेले में कीर्तन कार्यक्रम में स्वीत गांव की गौरी शंकर कीर्तन मंडली प्रथम स्थान पर आई। जबकि दूसरे स्थान पर उफल्ड़ा और तीसरे नंबर पर निरंजनी बाग की कीर्तन मंडली प्रथम आई। व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने विजेता टीमों को सम्मानित करते हुए बधाई दी। इस मौके पर विजयलक्ष्मी रतूड़ी,विपेन्द्र बिष्ट,ऊषा कंडारी,दिनेश पटवाल,राकेश मोहन कंडारी आदि मौजूद थे।