Sunday 06/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
Crimeउत्तराखण्डहल्द्वानी

हल्द्वानी_रेलवे कर्मचारीयों को सीबीआई ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर मची खलबली

ब्रेकिंग – सीबीआई ने लालकुआं रेलवे स्टेशन में तैनात इलैक्ट्रिकल तकनीशियन बिचौलिया जसवीर उर्फ पहलवान सहित काठगोदाम आरपीएफ थाने में तैनात एएसआई हरीश चन्द्र को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार “डंपर चालक से मांगे थे पैसे” हचा हड़कंप।

हल्द्वानी /लालकुआं – सरकारी नौकरी मतलब रिश्वत लेने का अधिकार… जो जहां जिस पोस्ट में है वो अपनी अपनी तरफ से लगा हुआ है। जिले में तहसील से लेकर आरटीओ, विकास प्राधिकरण, रेलवे समेत दूसरे जनता से संबंधित विभागों और थाना चौकियों में बैठे वर्दीधारियों की भ्रष्ट करतूत अक्सर बेनकाब होती है। जिनकी नहीं हुई वो अभी ईमानदार कहे जाएंगे।

इसी बीच रविवार को सीबीआई की एक टीम ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एएसआई हरीश चन्द्र और लालकुआं रेलवे स्टेशन में तैनात इलेक्ट्रिकल तकनीशियन जसवीर उर्फ पहलवान को 20 हजार ₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जसवीर उर्फ पहलवान इस मामले में बिचौलिया था। जसवीर ने चालक और एएसआई के बीच समझौता करने की जिम्मेदारी ली थी। सोमवार को तय हुआ था कि चालक से 20 हजार रुपये लेकर जसवीर एएसआई हरीश चन्द्र को देगा।

इधर सीबीआई देहरादून शाखा के एसपी एसके राठी के अनुसार, शिकायतकर्ता पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर डंपर से रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

मामले में उसके खिलाफ रेलवे ऐक्ट की धारा 160 (2) में एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप है कि एएसआई हरीश चन्द्र और तकनीशियन जसवीर उर्फ पहलवान ने गिरफ्तारी से बचाने और डंपर को जब्त न करने की एवज में शिकायतकर्ता से दो लाख ₹ रिश्वत मांगी। हालांकि, बाद में तरस खाकर यह राशि घटाकर 25 हजार ₹ कर दी गई।

शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। सीबीआई ने जाल बिछाते हुए रविवार को दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 20 हजार₹ की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई के अनुसार, आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।सीबीआई की इस कार्रवाई से काठगोदाम से लालकुआं रेलवे स्टेशन तक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। वही सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो के शिकंजे में फंसे आरपीएफ दरोगा हरीश के रिटायरमेंट के अभी पांच साल शेष बचे हैं।

इधर सूत्रों की माने तो लालकुआं में तैनात तकनीशियन जसवीर उर्फ पहलवान रेलवे के विभिन्न मामलों में बिचौलिया बनकर रेलवे के अधिकारियों को मोटी कमाई करता था। फिलहाल जसवीर सीबीआई की गिरफ्त में है उसकी गिरफ्तारी के बाद रेलवे में हडकंप मचा हुआ है।

Check Also
Close