Tuesday 08/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

हल्द्वानी_नगर निगम बैठक:-शहर को मिलेंगी यह नई सुविधाएँ – पढ़े बड़ी ख़बर

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) नगर निगम द्वारा आयोजित चार घंटे की मैराथन बैठक में 60 पार्षदों ने भाग लेकर शहर के विकास से जुड़े 29 प्रस्तावों पर चर्चा की। अधिकांश प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिनमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, वेंडिंग जोन, पार्कों का सौंदर्यीकरण और सफाई व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।

प्रमुख निर्णय:-

  1. वार्ड 16 में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स: शहर के वार्ड 16 में एक आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव।
  2. 10 नए वेंडिंग जोन: शहर में फुटपाथ व्यापारियों के लिए 10 स्थानों को वेंडिंग जोन के रूप में चिह्नित किया जाएगा।
  3. कूड़ा गाड़ियों की कमी दूर करने की मांग: वर्तमान में केवल 65 कूड़ा गाड़ियां उपलब्ध हैं, जबकि 120 की आवश्यकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री से अतिरिक्त गाड़ियों की मांग की गई।
  4. डीके पार्क का सौंदर्यीकरण: डीके पार्क को सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री से धनराशि की मांग की गई।
  5. सात पार्कों का उन्नयन: सरकार द्वारा आवंटित धनराशि से शहर के सात पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
  6. घंटाघर निर्माण: शहर में एक घंटाघर बनाने का प्रस्ताव हुआ, जिसके लिए जगह चिह्नित की जाएगी।
  7. लाइब्रेरी का निर्माण: चोरगलिया रोड, कटघरिया और गोजाजाली क्षेत्र में लाइब्रेरी बनाई जाएगी।
  8. सुशीला तिवारी अस्पताल के पास बहुउद्देशीय भवन: अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए बहुउद्देशीय भवन बनाया जाएगा, जहाँ रहने और खाने की सुविधा होगी।
  9. हाइड्रोलिक ई-रिक्शा की व्यवस्था: जिन गलियों में कूड़ा गाड़ी नहीं पहुँच पाती, वहाँ हाइड्रोलिक ई-रिक्शा से कचरा एकत्र किया जाएगा।
  10. दुकानों का दो मंजिला निर्माण: नगर निगम की दुकानों को, जहाँ संभव हो, दो मंजिला बनाने का प्रस्ताव।
  11. विशेष सफाई अभियान: अगले एक महीने तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नालों और नालियों की सफाई की जाएगी तथा अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या न हो।
  12. सफाई कर्मचारियों के लिए ड्रेस और आईडी कार्ड: सफाई कर्मचारियों को नगर निगम द्वारा विशेष ड्रेस और पहचान पत्र दिए जाएंगे, ताकि उनकी पहचान स्पष्ट हो सके।

नगर निगम के महापोर गजराज सिंह बिष्ट ने बताया कि इन योजनाओं को शीघ्र लागू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और जनता/पार्षदों के सहयोग से धरातल पर उतारा जायगा।

Check Also
Close