Tuesday 08/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में हल्द्वानी में “एम्पोवरिंग वुमन थ्रो कोऑपरेटिव” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हल्द्वानी – अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC-2025) के अवसर पर हल्द्वानी नगर निगम परिसर में“Empowering Women through Cooperatives” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण पर केंद्रित था। इस अवसर पर उत्तराखंड के सहकारिता, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया।

डॉ. रावत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को पहली बार सहकारिता मंत्रालय प्राप्त हुआ है। इस ऐतिहासिक कदम के तहत केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 को “सहकारिता का वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने साझा किया कि इस दौरान पूरे प्रदेश में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए 1,100 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें 10 सहकारी मेले और सभी बैंकों में 2-3 विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया की उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य है कि 2 लाख महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाया जाए, जिसमें से 50,000 महिलाएं केवल नैनीताल जिले से होंगी।उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी समितियों से जुड़ें और सचिव से संपर्क कर नए प्रोजेक्ट प्राप्त करें।

महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए सरकार ने 5 लाख रुपये तक के ऋण की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है, जिससे वे सरलता से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इसके अलावा, सरकार हर ग्राम सभा में सहकारी समितियों का विस्तार कर रही है, जिसमें 33% महिलाओं के लिए आरक्षण दिया गया है। डॉ. रावत ने सहकारिता के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इस पहल को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और सहकारी संस्थाओं को सहयोग देने पर चर्चा हुई। महिलाओं को प्रेरित किया गया कि वे अपनी सहकारी समितियों से जुड़ें और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है ताकि सहकारिता के माध्यम से महिलाओं और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

इस अवसर पर महापौर गजराज सिंह ने भी अपने सम्बोधन में राज्य में सरकार द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किए रहे कार्यों, योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूह को तकरीबन 40 लाख रुपए के आर्थिक सहायता चेक भी वितरीत किए गए। साथ ही सहकारी बैंकिंग के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही महिला अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर जिले में सहकारिता एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला समूहों, फेडरेसन सहित विभिन्न विभागों की महिला अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिला महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पल्लवी गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी रितु कुकरेती, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, सूचना अधिकारी मीडिया सेंटर प्रियंका जोशी,।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत, दर्जा राज्य मंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू, दिनेश आर्या, सीडीओ अशोक कुमार पांडे, जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत एवं बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, सहकारी बैंक के कर्मचारी और कई गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

Check Also
Close