Sunday 06/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तराखण्डकुमाऊँज़रा हटकेहल्द्वानी

हल्द्वानी_मानसून से पहले सफाई पखवाड़े की शुरुआत, महापौर ने खुद थामी झाड़ू

हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) आगामी मानसून को देखते हुए हल्द्वानी नगर निगम ने सफाई पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की है। खास बात यह है कि इस अभियान की शुरुआत खुद मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने की।

हल्द्वानी में बारिश से पहले जलभराव और गंदगी की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। मंगलवार से शहर भर में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है, जो 15 मई तक चलेगा। अभियान की शुरुआत शहर के कालूसिद्ध मंदिर के पास से हुई, जहां मेयर गजराज बिष्ट, नगर आयुक्त ऋचा सिंह समेत नगर निगम के तमाम सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

इस मौके पर मेयर गजराज बिष्ट खुद सड़क और नालियों की सफाई करते नजर आए। मेयर गजराज बिष्ट ने कहा कि यह सफाई पखवाड़ा सिर्फ नालियों और सड़कों की सफाई के लिए ही नहीं है, बल्कि इसका मकसद जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। गजराज बिष्ट का कहना है कि अभियान के तहत सभी वार्डों में टीमें गठित की गई हैं, जो गली-गली जाकर सफाई सुनिश्चित करेंगी।

Check Also
Close